जल्द ही एक और साल ख़त्म होने वाला है. किसी की आंखें खुश हैं तो किसी की नम. कुछ अपनी डायरी निकालकर देख रहे हैं कि कितने संकल्प पूरे हुए, तो कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने इस साल सिर्फ संकल्प लिया और भूल गए. कोई न्यू ईयर पार्टी की लोकेशन तय करने में लगा हुआ है तो कोई अपनी पार्टी के लिए मेहमानों की लिस्ट बना रहा है. साल में 12 महीने और 365 दिन के अलावा साल में 8,760 घंटे होते हैं. इस साल की वो घड़ियां भी बीत गईं. कैलेंडर बदलने वाला है. नए साल के स्वागत के लिए हम सभी अपनी-अपनी तैयारी कर रहे हैं. हमने आपके लिए कुछ तैयारियां भी की हैं. हम आपके लिए लाए हैं अपना लल्लनटॉप ईयर एंडर. वीडियो देखें.
रवीन्द्र भाटी, एनिमल स्टार तृप्ति डिमरी सहित वो 5 लोग 2023 में यूट्यूबर्स की चांदी करा दी
साल में 12 महीने और 365 दिन के अलावा साल में 8,760 घंटे होते हैं. इस साल की वो घड़ियां भी बीत गईं. कैलेंडर बदलने वाला है. नए साल के स्वागत के लिए हम सभी अपनी-अपनी तैयारी कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement