नॉर्थ त्रिपुरा डिस्ट्रिक्ट की बागबासा से बीजेपी विधायक जादब लाल नाथ का हाल ही में त्रिपुरा विधानसभा में पॉर्न वीडियो देखते वीडियो सामने आया. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब विधानसभा सत्र के दौरान कोई विधायक पॉर्न देखते हुए पकड़ा गया हो. विधानसभा में पॉर्न देखने का पहला मामला साल 2012 में कर्नाटक में आया था. तो पिछले 10 साल में बीजेपी-कांग्रेस के कितने विधायक, मंत्री विधानसभा में पॉर्न देखते धरे गए? और आज वो कहां हैं? सब जानिए, इस वीडियो में. देखिए वीडियो.