The Lallantop
Logo

दी लल्लनटॉप शो: रणबीर कपूर महादेव ऐप के लिए क्या करके फंस गए?

छत्तीसगढ़ पुलिस ने महादेव ऐप के खिलाफ बहुत सारे केस दर्ज किए थे. इसमें मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी है.

Advertisement

रणबीर कपूर, हुमा कुरैशी, कपिल शर्मा, श्रद्धा कपूर, हिना खान..ये उन कुछ फिल्मी सितारों के नाम हैं, जो दो दिनों से खबरों में घूम रहे हैं. क्यों? क्योंकि इन कलाकारों को Ed ने बुलावा भेजा है, पूछताछ के लिए. इन पर आरोप है कि इन्होंने ऑनलाइन सट्टेबाजी के ऐप महादेव बुक का प्रचार किया और देश के लाखों लोगों के अरबों रुपये डूब गए. क्या है ये केस? कैसे काम करता है महादेव ऐप? और छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार क्यों घेरे में है? आज शो में इन सब मुद्दों पर होगी बात. 
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement