6 फ्लैग स्टाफ रोड, सिविल लाइंस, दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास का पता. ये बंगला इन दिनों सुर्खियों में है. राजनीतिक वार और पलटवार के केंद्र में है. वजह है इस सरकारी आवास की मरम्मत पर किया गया खर्च. एक पार्टी बंगले के रिनोवेशन में 45 करोड़ खर्च करने का आरोप लगाते हुए CBI जांच मांग रही है, तो दूसरी पार्टी दूसरे मुख्यमंत्रियों के खर्च का ब्यौरा जारी कर रही है. लेकिन इन सबके बीच आम आदमी का मुद्दा और उससे किए वादे, कैसे पीछे छूट गए? इन्हीं सवालों पर बात होगी आज बड़ी ख़बर में. सौरभ नाम है हमारा और आप देखना शुरू कर चुके हैं दी लल्लनटॉप शो.
दी लल्लनटॉप शो: अपना टेंडर, अपने से पास किया? केजरीवाल के बंगले में 45 करोड़ खर्चे के पीछे का सच खुला!
एक पार्टी बंगले के रिनोवेशन में 45 करोड़ खर्च करने का आरोप लगाते हुए CBI जांच मांग रही है, तो दूसरी पार्टी दूसरे मुख्यमंत्रियों के खर्च का ब्यौरा जारी कर रही है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement