राह चलते अगर कोई आपसे दुआ सलाम करे. फिर बातचीत शुरू कर दे. और अचानक से आपका बहुत बड़ा हमदर्द हो जाएगा. तो आपको शक होता है. कि आखिर ये इतना घुसने की कोशिश क्यों कर रहा है. ये सच में मदद करना चाह रहा है कि या ठगने की फिराक में है. इतनी सतर्कता जायज भी है. लेकिन क्या आप अपनी डिजिटल लाइफ में भी इतने ही सतर्क रहते हैं. अगर नहीं, तो आप लंबा फंस सकते हैं. देश में साइबर फ्रॉड के मामलों में तेजी देखी जा रही है. मामलों में किस तरह से तेजी आ रही है, इसका अंदाजा आप ख़बरों की दुनिया में चल रहे आंकड़ों से लगा सकते हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़ पिछले एक साल में cybercrime.gov.in पर 20 लाख से अधिक शिकायतें दर्ज कराई गईं और 40 हजार एफआईआर दर्ज की गईं. और साइबर क्राइम का जरिया बन रहा है वॉट्सऐप और टेलीग्राम. बातचीत करने वाले इन प्लेटफॉर्म्स पर लाखों करोड़ो की ठगी का गंदा खेल चल रहा है. पूरा मामला जानने के लिए देखें शो.