The Lallantop

'अमेरिका के साथ कोई बातचीत नहीं हो रही' ईरान के विदेश मंत्री ने ट्रंप के एक और झूठ को बाहर ला दिया

Iran Israel Conflict के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के कई दावे झूठे निकले हैं. ऐसी ही एक और जानकारी सामने आई है. पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि ईरानी न्यूक्लियर साइटों पर अमेरिकी हमलों के बाद, ईरान बातचीत के लिए मान गया है. लेकिन अब ईरान के विदेश मंत्री ने कुछ और ही कहा है.

Advertisement
post-main-image
अब्बास अराघची ने ट्रंप के दावे का खंडन किया है. (फाइल फोटो: AP)

ईरान (Iran) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के एक और दावे का खंडन किया है. अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर साइटों पर हमला किया था. इसके बाद ट्रंप ने दावा किया कि ईरान समझौते पर बात करने के लिए मान गया है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगले सप्ताह दोनों देशों के बीच बातचीत होनी है. अब ईरानी के विदेश मंत्री अब्बास अराघची (Abbas Araghchi) ने ट्रंप के इस दावे को खारिज कर दिया है. वाइट हाउस ने भी ट्रंप के इस दावे का खंडन किया था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ईरान के सरकारी न्यूज चैनल के साथ एक इंटरव्यू में अराघची ने ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वो अभी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि अमेरिका के साथ नए सिरे से वार्ता करने में उनके देश का कोई हित है भी या नहीं. खासकर तब जब ईरानी न्यूक्लियर साइटों पर अमेरिकी हमलों के बाद, पांच दौर की बातचीत बीच में ही खत्म हो गई थी.

अमेरिकी हमलों से ईरान को काफी नुकसान हुआ

अमेरिका और इजरायल का कहना है कि ये हमले ईरान की परमाणु हथियार की क्षमता को सीमित करने के लिए थे. जबकि ईरान का कहना है कि उसका न्यूक्लियर प्रोग्राम पूरी तरह से नागरिक उद्देश्यों के लिए है.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अराघची ने माना कि अमेरिकी हमले से काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि ईरानी अधिकारी न्यूक्लियर प्रोग्राम की वर्तमान स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इसके बाद ही ईरान के भविष्य के कूटनीतिक दृष्टिकोण तय किए जाएंगे.

डॉनल्ड ट्रंप ने क्या कहा था?

25 जून को नीदरलैंड के हेग में नाटो समिट के दौरान ट्रंप ने कहा कि अगले सप्ताह ईरान और अमेरिका के बीच बैठक होगी. हालांकि, 26 जून को वाइट हाउस ने भी ट्रंप के इस दावे से पल्ला झाड़ लिया. वाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने पत्रकारों से कहा कि अभी ऐसा कोई कार्यक्रम तय नहीं है. उन्होंने कहा कि मिडिल ईस्ट के अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ से उनकी बात हुई है. स्टीव ने बताया है कि अमेरिका, ईरान के साथ-साथ कतर जैसे मध्यस्थों के भी संपर्क में है. अगर कोई बैठक होती है, तो उसकी सूचना दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: ट्रंप के बदलते सुर, अब कह रहे कि ईरान में सत्ता परिवर्तन नहीं होना चाहिए, चीन को लेकर भी बयान दिया

Advertisement
अमेरिका की कोशिश, ईरान से हो सीधी बैठक

ईरानी न्यूक्लियर साइटों पर अमेरिकी हमलों के बाद, स्टीव ने कहा था कि ईरानी समकक्षों के साथ उनकी बातचीत उम्मीदों से भरी रही. उन्होंने दीर्घकालिक शांति समझौते की उम्मीद जताई. स्टीव ने अमेरिकी हमलों का बचाव किया.

इन हमलों के बाद अमेरिका लगातार कोशिश कर रहा है कि ईरान के साथ उसकी सीधी बैठक हो. 22 जून को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने CBS चैनल से कहा था कि उन्होंने ईरान के साथ समझौते के लिए हरसंभव प्रयास किया है.

वीडियो: ट्रंप का 'नेतन्याहू प्रेम', कहा- उन पर लगा मुकदमा कैंसिल होना चाहिए

Advertisement