उस आदमी पर बनी फिल्म जिसकी एक आवाज़ पर मुंबई थम जाती थी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी कर रहे हैं बाल ठाकरे का रोल
बाल ठाकरे की बायोपिक ‘ठाकरे’ का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने सआदत हसन मंटो के जीवन पर बनी फिल्म ‘मंटो’ में उनका किरदार निभाया था. उस फिल्म में उनके काम की तारीफ हुई थी. अब वो बाल ठाकरे का रोल कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से हर तरफ इसी की चर्चा हो रही है. कई विवाद भी इसके साथ जुड़ गए हैं. इस वीडियो में हम बता रहे हैं कि फिल्म 'ठाकरे' में आपको ये क्या देखने को मिलने वाला है और विवाद किन मसलों पर हो रहा है?