The Lallantop
Logo

टेक्सास के रॉब एलिमेंट्री स्कूल में बच्चों पर गोली चलाने वाले शख्स ने इंस्टाग्राम पर क्या मैसेज किया?

हमलावर ने स्कूल में जाकर गोलीबारी को अंजाम देने से पहले अपनी दादी को भी गोली मारी थी.

Advertisement

अमेरिका (US) के टेक्सास (Texas) में रॉब एलिमेंट्री स्कूल (Robb Elementary School) कैंपस में घुसकर छोटे-छोटे बच्चों पर गोली चलाने वाले शख्स ने इसके कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम (Instagram) पर किसी को एक मैसेज किया था. 18 साल के इस हमलावर ने मैसेज में लिखा था,

Advertisement

“आई एम अबाउट टू (मैं करने वाला हूं).”

स्कूली बच्चों पर हमला करने वाले इस शख्स की पहचान साल्वाडोर रामोस के तौर पर हुई है. जानकारी मिली है कि हमलावर “salv8dor_” नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट इस्तेमाल कर रहा था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर की पहचान होने के बाद इस अकाउंट को हटा दिया गया है. देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement