'फिजिक्स वाला' (PW) छोड़ने वाले इन टीचर्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में टीचर्स रो रहे हैं, चिल्ला रहे हैं, बता रहे हैं कि प्लेटफॉर्म छोड़ने के बाद उनपर पैसे लेने के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.वीडियो में जो तीन-चार टीचर्स नजर आ रहे हैं उनके नाम हैं- तरुण कुमार, मनीष दुबे, सर्वेश दीक्षित, आदित्य आनंद. इन सभी ने इसी महीने अपना एक अलग यूट्यूब चैनल 'संकल्प' बनाया है. इसी चैनल पर टीचर्स ने वीडियो अपलोड किया है. उनका कहना है कि 'फिजिक्स वाला' छोड़ने के बाद उनपर दूसरे प्लेटफॉर्म ‘अड्डा 247’ से 5 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया जा रहा है. देखिए वीडियो.