The Lallantop
Logo

सनी देओल ने कहा कि लगान की हवा बनाई गई, कमाई में गदर के आसपास भी नहीं पहुंच सकी

'गदर 2' की कमाई के बाद से पब्लिक सनी देओल का ऐटिट्यूड देखकर हैरत में पड़ गई है. वो कुछ भी कर रहे हैं, कुछ भी बोल रहे हैं.

Advertisement

Sunny Deol की Gadar 2 थिएटर्स में बाजा फाड़ कमाई कर रही है. इस खबर के लिखे जाने तक फिल्म ने 283 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया था. मगर 'गदर 2' की रिलीज़ के बाद से सनी देओल के बर्ताव में कुछ बदलाव देखा जा रहा है. कभी वो सेल्फी लेने की कोशिश करने वाले फैन्स पर चिल्ला देते हैं. कभी वो मीडिया के सामने मुंह पर उंगली रखकर आ जाते हैं. इस आधार पर लोग कह रहे हैं कि सनी ने पिछले 15 सालों में पहली हिट फिल्म दी. इस बात पर उन्हें अचानक से इतना ऐटिट्यूड आ गया! अभी ये सब मैटर चल रहा था कि सनी देओल के इंटरव्यू की एक क्लिप वायरल हो गई. इसमें वो बता रहे हैं कि Aamir Khan की Lagaan ने 'गदर' की कमाई का 2-5 परसेंट भी नहीं कमाया था. जो कि फर्जी आंकड़ा है. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement