अमरावती के गर्ल्स कॉलेज में स्टूडेंट्स को लव मैरिज न करने की शपथ दिलाई गई, बाद में प्रिंसिपल ने मांगी माफी
कॉलेज का कहना है कि छात्राओं से करवाई गई इस प्रतिज्ञा ‘प्यार के ख़िलाफ़ नहीं है'
Advertisement
महाराष्ट्र के चंदूर में एक कॉलेज है. विमेन्स आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज. यहां 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे पर छात्राओं को एक शपथ दिलाई गई. लव मैरिज न करने की. कॉलेज की फैकल्टी ने छात्राओं को शपथ लेने के लिए कहा कि वो किसी ऐसे लड़के से शादी नहीं करेंगी, जो उनसे दहेज मांगेगा. इसमें प्यार न करने और लव मैरिज न करने की भी बात शामिल थी. देखिए वीडियो.
Advertisement
Advertisement