श्रीलंका (Srilanka) की हालत हर बीतते दिन के साथ खस्ताहाल होती जा रही है. यहां पहले से लागू आपातकाल (Emergency) के साथ-साथ सरकार ने देशभर में कर्फ्यू का भी ऐलान कर दिया है. सरकार के खिलाफ लोगों के प्रदर्शन को रोकने के लिए राष्ट्रपति ने एक अप्रैल को आपातकाल की घोषणा की थी. इसके बाद 2 अप्रैल से 4 अप्रैल की सुबह तक कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. सोशल मीडिया को भी बैन कर दिया गया है. दूसरी तरफ, श्रीलंका में दवाइयां, खाने-पीने की चीजें और अन्य जरूरी सामानों के दाम आसमान छू रहे हैं. रोज काम आने वाला मिल्क पाउडर 1900 रुपये प्रति किलो तो वहीं चावल 220 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. देखें वीडियो.