The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट : ‘कभी मैं कभी तुम’ में शर्जीना-मुस्तफा के भारतीय फैन्स कैसा कॉन्टेंट बना रहे हैं?

Instagram पर Kabhi Main Kabhi Tum की Reels खूब बनाई जा रही हैं.

Advertisement

सोशल लिस्ट में आज बात करेंगे पाकिस्तान के ड्रामा Kabhi Main Kabhi Tum की. इस ड्रामा को खूब देखा रहा है. तमाम लोग इसके एडिट्स भी बना रहे हैं, इसपर कॉन्टेंट भी बन रहा है. सिर्फ़ Instagram ही नहीं, Facebook और Twitter पर भी लोग इस बारे में बात कर रहे हैं. इसके साथ ही बात होगी एक वायरल वीडियो की जहां एक यूज़र के लैपटॉप के भीतर ही एक चींटी चली गई. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement