The Lallantop

मोटापा घटाने वाली Wegovy कैसे काम करती हैं? क्या बिना एक्सरसाइज-डाइट के वेट लॉस मुमकिन है?

ब्रेन में हाइपोथैलेमस होता है, जो भूख को कंट्रोल करता है. वहां ये दवा सिग्नल भेजती है कि "अब और मत खाओ." इससे कैलोरी इनटेक कम होता है और वजन घटना शुरू हो जाता है. लेकिन सिर्फ ये दवा काम नहीं करती.

Advertisement
post-main-image
प्रेग्नेंट महिलाओं या थायरॉइड कैंसर की हिस्ट्री वाले लोगों को ये दवा नहीं लेनी चाहिए. (सांकेतिक फोटो- freepik)

कुछ साल पहले, अमेरिका में मोटापे से जूझ रहे लोगों के लिए एक नई दवा ने सुर्खियां बटोरीं. Wegovy (सेमाग्लूटाइड) नाम की ये दवा अब ओरल पिल के रूप में उपलब्ध है. अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने इसे मंजूरी दे दी है. 2021 में FDA ने इसके इंजेक्शन को अप्रूव किया था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये दवा नोवो नॉर्डिस्क कंपनी द्वारा बनाई गई है और ये GLP-1 रिसेप्टर अगोनिस्ट कैटेगरी की है. GLP-1 अगोनिस्ट वो दवाइयां हैं जो पेट के हॉर्मोन GLP-1 जैसी होती हैं. ये टाइप 2 डायबिटीज में ब्लड शुगर को अच्छे से कंट्रोल करने में मदद करती हैं. साथ ही वजन कम करने में भी इस्तेमाल की जाती हैं. ये इंसुलिन को बढ़ाती हैं, भूख बहुत कम कर देती हैं, और पेट का खाना धीरे-धीरे खाली कर वेट लॉस में मदद करती हैं. Wegovy जैसे ड्रग्स उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं जो वजन कम करने के पारंपरिक तरीकों से थक चुके हैं.

लेकिन क्या है ये जादुई गोली है? कैसे ये काम करती है, इसका पूरा मैकेनिज्म क्या है और संभावित साइड इफेक्ट्स क्या हो सकते हैं, इस बारे में डिटेल में समझते हैं.

Advertisement

कल्पना कीजिए, एक व्यस्त शहर में रहने वाला 36 साल का प्रशांत ऑफिस की नौकरी में इतनी व्यस्त कि उसे जिम जाने और डाइटिंग का समय ही नहीं मिलता. उसका वजन लगातार बढ़ रहा है, जिससे डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर का खतरा मंडरा रहा है. डॉक्टर ने उसे वेगोवी लेने की सलाह दी. प्रशांत ने सोचा, "ये गोली कैसे मेरी मदद करेगी?" वेगोवी का मेन केमिकल सेमाग्लूटाइड है, जो शरीर में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले जीएलपी-1 हॉर्मोन की नकल करता है. GLP-1 ग्लूकागन-लाइक पेप्टाइड-1 का एक प्रोटोटाइप रूप है. जो आंतों से निकलता है और खाने के बाद ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है.

वेगोवी का मैकेनिज्म काफी दिलचस्प है. जब आप भोजन करते हैं, तो जीएलपी-1 हार्मोन सक्रिय होता है. ये इंसुलिन के डिस्चार्ज को बढ़ाता है. ग्लूकागन को दबाता है (जो blood sugar बढ़ाता है), और पेट की खाली होने की गति को धीमा कर देता है. नतीजा? आपको पेट भरा हुआ महसूस होता है और भूख कम लगती है. सेमाग्लूटाइड इसी जीएलपी-1 रिसेप्टर्स को सक्रिय करता है. लेकिन ये प्राकृतिक हॉर्मोन से ज्यादा लंबे समय तक शरीर में रहता है, क्योंकि ये एंजाइम्स द्वारा जल्दी टूटता नहीं.

ब्रेन में हाइपोथैलेमस होता है, जो भूख को कंट्रोल करता है. वहां ये दवा सिग्नल भेजती है कि "अब और मत खाओ." इससे कैलोरी इनटेक कम होता है और वजन घटना शुरू हो जाता है.

Advertisement
डाइट और एक्सरसाइज भी जरूरी

प्रशांत ने दवा शुरू की. पहले कुछ हफ्तों में उसने देखा कि उसकी भूख आधी हो गई. रिसर्च से पता चलता है कि वेगोवी से औसतन 15-20% वजन कम हो सकता है. पर ये तब होता है जब इसे डाइट और एक्सरसाइज के साथ लिया जाए. माने, खाली दवा काम नहीं करेगी. मेहनत भी करनी होगी.

लेकिन मैकेनिज्म सिर्फ भूख दबाने तक सीमित नहीं. ये इंसुलिन संवेदनशीलता बढ़ाता है, जो टाइप-2 डायबिटीज वाले मरीजों के लिए फायदेमंद है. साथ ही, ये हार्ट हेल्थ सुधारता है. हाल ही में FDA ने इसे हार्ट से जुड़ी बीमारियों को कंट्रोल करने के लिए भी मंजूर किया है.

साइड इफेक्ट्स

दवा में पड़ा सेमाग्लूटाइड आपके दिमाग को कहता है कि आपका पेट भरा है, भले ही कम खाया हो. लेकिन हर कहानी में एक ट्विस्ट होता है. उसके साइड इफेक्ट्स. प्रशांत को भी साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ा. वेगोवी के सामान्य साइड इफेक्ट्स में दस्त, उल्टी, कब्ज, पेट दर्द, सिरदर्द और थकान शामिल हैं. ये ज्यादातर शुरुआती दिनों में होते हैं और समय के साथ कम हो जाते हैं.

लेकिन गंभीर साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं, जैसे अग्नाशय की सूजन (पैंक्रियाटाइटिस), पित्ताशय की समस्या, थायरॉइड ट्यूमर का जोखिम (जानवरों में देखा गया), और अगर अन्य दवाओं के साथ लिया जाए तो हाइपोग्लाइसीमिया.

प्रेग्नेंट महिलाओं या थायरॉइड कैंसर की हिस्ट्री वाले लोगों को ये दवा नहीं लेनी चाहिए. प्रशांत ने डॉक्टर की सलाह से डोज धीरे-धीरे बढ़ाए, जिससे साइड इफेक्ट्स मैनेज हो गए.

वेगोवी कोई जादू नहीं, बल्कि विज्ञान की देन है. ये उन लोगों के लिए है जिनका BMI 30 से ऊपर है. लेकिन याद रखें, दवा बंद करने पर वजन वापस बढ़ सकता है. प्रशांत की तरह लाखों लोग इसका फायदा उठा रहे हैं, लेकिन डॉक्टर की देखरेख जरूरी है. मोटापा सिर्फ वजन नहीं, स्वास्थ्य की लड़ाई है. वेगोवी या ऐसे कोई भी वेट लॉस ड्रग इसके लिए एक मजबूत हथियार है. बैलेंस्ड लाइफस्टाइल के बिना सब अधूरा है.

वीडियो: सेहत: वज़न घटाने के लिए मील स्किप करते हैं? मत करिए, ये नुस्खा काम नहीं करेगा

Advertisement