सोशल लिस्ट में आज बात करेंगे HiBox App की. HiBox App फिर चर्चा में है. Investment Scam मामले में एक बड़ी गिरफ्तारी के साथ ही मिस्ट्री बॉक्स बेचने वाला ऐप यूट्यूबर-इन्फ्लुएंसर्स के गले की फांस बन गया है. जांच में शामिल होने के लिए दिल्ली IFSO ने यूट्यूबर्स/सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स अभिषेक मल्हन, एल्विश यादव, लक्ष्य चौधरी, पुरव झा और कॉमेडियन भारती सिंह को जांच में शामिल होने के लिए समन नोटिस भेजे गए हैं.
साथ ही बात करेंगे ‘विंटर आर्क’ के बारे में. ‘विंटर आर्क’ पर इन दिनों खूब मीम बन रहे हैं. अक्टूबर से जनवरी तक चलने वाला ये चैलेन्ज ‘75 हार्ड’ चैलेन्ज जैसा था.
सोशल लिस्ट : HiBox Investment Scam में इन्फ़्लुएंसर्स को समन, Mystery Box वाले App ने 30,000 को फंसाया
HiBox App के चलते इन्फ़्लुएंसर्स को नोटिस जारी किया गया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement