'टाइगर 3' का जनता को बेसब्री से इंतज़ार है. 27 सितम्बर को 'टाइगर का मैसेज' आने के बाद इस बेसब्री में इज़ाफा हो गया है. टीजर जब से आया है, इससे एक डायलॉग खूब वायरल हो रहा है. 'जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं'. अब ऐसा कहा जा रहा है, इस संवाद के जनक YRF फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा स्वयं हैं. देखें वीडियो.
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के टीजर टाइगर का मैसेज का वायरल डायलॉग आखिर आया कहां से?
आदित्य चोपड़ा ने सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में जो किया, फटाक से वायरल भी हो गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement