The Lallantop
Logo

सिक्योर फोन लाइन RAX की जरूरत भारत में क्यों पड़ी?

इस फोन से सिर्फ खास RAX लाइन से जुड़े नंबरों पर ही कॉल किया जा सकता है.

Advertisement

RAX. एक ऐसी फोन लाइन, जिस पर बड़े-बड़े नेता मंत्री बात करते हैं. इसे सबसे सिक्योर लाइन माना जाता है. एयरचीफ बीएस धनोआ ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजील डोवाल को स्पेशल RAX नंबर पर फोन किया था. फिलहाल RAX फोन का नंबर केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों, मंत्रालय के प्रधान सचिवों, खुफिया विभाग और सेना से जुड़े बड़े अधिकारियों को मिला हुआ है. इस तरह का सिक्योर नंबर महत्वपूर्ण विभागों के जरूरी प्रकोष्ठों के डायरेक्टर लेवल के अधिकारियों को भी दिया गया है. देखिए वीडियो.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement