The Lallantop
Logo

बलात्कारी राम रहीम को जेल से 50 दिन की छुट्टी मिली, आपको आखिरी बार कब मिली थी?

इस बार राम रहीम को 50 दिन की परोल मिली है. 4 साल में राम रहीम की ये 9वीं परोल है. पिछले दो साल में वो सातवीं पर परोल पर बाहर आएगा.

Advertisement

हरियाणा की सुनारिया जेल में बंद बलात्कार और हत्या के दोषी Gurmeet Ram Rahim Singh को एक बार फिर परोल मिल गई है. वो सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख है और इस 50 दिन के लिये जेल से बाहर आया है. 4 साल में राम रहीम की ये 9वीं Parole है. बीते दो सालों में ही उसे सातवीं बार परोल मिली है. परोल पर दोषी जितने दिन बाहर रहता है, उतने दिन उसकी सज़ा में जोड़ दिये जाते हैं. पिछले साल राम रहीम को तीन बार परोल मिली थी. कुल 91 दिनों की. नवंबर 2023 में उसे 21 दिन की परोल मिली थी. जुलाई 2023 में 30 दिन और जनवरी 2023 में 40 दिनों की. राम रहीम को पूर्व डेरा प्रमुख शाह सतनाम की जयंती में शामिल होने के लिए भी परोल दी गई थी. देखें वीडियो.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement