The Lallantop

'वो नौकरी से मना करे या जहन्नुम... ', हिजाब विवाद पर नीतीश के सपोर्ट में ये क्या बोल गए गिरिराज?

केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh मुस्लिम महिला का हिजाब खींचे जाने वाले मामले में चौतरफा आलोचना झेल रहे Nitish Kumar के समर्थन में उतर गए हैं.

Advertisement
post-main-image
गिरिराज सिंह ने हिजाब विवाद पर नीतीश कुमार का बचाव किया है. (इंडिया टुडे)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) द्वारा एक मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब हटाने के मामले पर सियासी बयानबाजी जारी है. विपक्ष लगातार इस मसले को लेकर उन पर हमलावर है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) उनके बचाव में उतर आए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

18 दिसंबर को संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेने संसद पहुंचे गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार ने कुछ भी गलत नहीं किया है. उन्होंने कहा,

 अगर कोई नियुक्ति पत्र लेने जा रहा है तो क्या उसे अपना चेहरा नहीं दिखाना चाहिए. क्या यह कोई इस्लामिक देश है. नीतीश कुमार ने अभिभावक की तरह काम किया. अगर आप पासपोर्ट बनवाने जाते हैं तो क्या चेहरा दिखाते हैं या नहीं. जब आप एयरपोर्ट जाते हैं तो चेहरा दिखाते हैं या नहीं. लोग पाकिस्तान और इंग्लिस्तान की बात करते हैं लेकिन यह भारत है. भारत में कानून का राज चलता है. नीतीश कुमार ने सही किया.

Advertisement

संसद के बाहर पत्रकारों ने गिरिराज सिंह को बताया कि महिला डॉक्टर के नौकरी नहीं जॉइन करने की खबरें हैं. इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि वो इनकार करे या जहन्नुम में जाए. ये उसकी मर्जी है.

जदयू ने भी किया बचाव 

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में महिलाओं और अल्पसंख्यकों की भलाई के लिए बहुत कुछ किया है. एक किसी खास वीडियो क्लिप को विपक्षी पार्टियों की ओर से अनावश्यक रूप से नहीं उछाला जाना चाहिए.

नीतीश कुमार और संजय निषाद के खिलाफ शिकायत

इससे पहले यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने इस प्रकरण को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. लेकिन फिर चौतरफा आलोचना के बाद उन्होंने माफी मांग ली. माफी मांगते हुए संजय निषाद ने कहा था कि अगर उनके शब्दों से किसी को ठेस लगी हो तो उसे वापस लेते हैं. 16 अक्तूबर को लखनऊ के कैसरबाग थाने में सपा नेता सुमैया राणा ने नीतीश कुमार और संजय निषाद के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें - नीतीश कुमार के हिजाब विवाद में पाकिस्तानी डॉन की एंट्री, बिहार के मुख्यमंत्री को दी अंजाम भुगतने की चेतावनी

पूरा मामला क्या है?

यह मामला 15 दिसंबर को पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में आयोजित एक कार्यक्रम से जुड़ा है. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक हजार से अधिक नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र बांट रहे थे. इसी दौरान महिला चिकित्सक नियुक्ति पत्र लेने मंच पर पहुंची. वह चेहरे पर हिजाब पहने हुई थी. नियुक्ति पत्र देते समय मुख्यमंत्री ने हिजाब की ओर इशारा करते हुए कहा, यह क्या है? इसके बाद उन्होंने महिला चिकित्सक के चेहरे से हिजाब हटा दिया. इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद लोग नीतीश कुमार की इस हरकत को लेकर सवाल उठाने लगे.

वीडियो: गिरिराज सिंह ने क्यों कहा, 'हिंदु हलाल मीट नहीं खाएं...'

Advertisement