The Lallantop
Logo

PUBG मोबाइल आज से सच्ची-मुच्ची बंद; अब इंडिया में नहीं चल पाएगा

पबजी की बैन हटाने की कोशिशें बेकार हो गईं थी!

Advertisement

मोबाइल गेम पबजी (PUBG) बनाने वाली कंपनी पबजी कॉर्पोरेशन (PUBG Coporation) ने कुछ दिन पहले लिंक्ड-इन पर एक जॉब पोस्ट की थी. देख कर लग रहा था कि शायद पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) और पबजी मोबाइल लाइट (PUBG Mobile Lite) की वापसी होने वाली है मगर हुआ इसका उलट. पबजी का बोरिया बिस्तर इंडिया में अब पूरी तरह से बंध गया है. यानी कि जो लोग गेम को साइड लोड करके या जुगाड़ से इंस्टॉल करके खेल रहे थे वो भी अब इसे नहीं खेल पाएंगे.

Advertisement
 

Advertisement
Advertisement