The Lallantop
Logo

पार्लियामेंट फोटो सेशन में PM मोदी समेत तमाम सांसद रहे मौजूद, राहुल गांधी कहां मौजूद रहे?

राहुल गांधी समेत विपक्ष के अन्य नेता क्या करते दिखे. कहां थे राहुल गांधी.

Advertisement

19 सितंबर, पुराने संसद भवन को अलविदा कहने का दिन. नए संसद में कार्यवाही का पहला दिन. नए संसद भवन में दाखिल होने से पहले राज्यसभा और लोकसभा के सांसद पुराने संसद भवन के आंगन में जमा हुए. फोटो सेशन हुआ. तस्वीरें खींची गई. लेकिन इस दौरान राहुल गांधी समेत विपक्ष के अन्य नेता क्या करते दिखे. कहां थे राहुल गांधी. जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement