The Lallantop
Logo

गोबर का स्वाद कैसा होता है, इस बन्दे ने खाकर बता दिया!

अमेजन और बाकी तमाम शॉपिंग साइट्स भी गोबर के उपले बेचती हैं.

गोबर भले ही कई चीज़ों के इस्तेमाल में आता हो लेकिन खाने के इस्तेमाल में तो कतई नहीं आता. मज़ाक में हम भले ही किसी को गोबर खाने को कह दें लेकिन खुद चखने का ख्याल कभी ज़हन में नहीं उतरता. लेकिन एक भाई ने बाक़ायदा गोबर के उपले ऑनलाइन आर्डर किये. न सिर्फ खाया, बल्कि उसका रिव्यू भी एक ऑनेस्ट कस्टमर की तरह चेप आया. देखिए वीडियो.