The Lallantop
Logo

बाबरी मस्जिद विध्वंस केस: बीजेपी के जिन बड़े नेताओं के खिलाफ सीबीआई ने जांच की थी, उसका क्या हुआ?

केस में आडवाणी, जोशी, उमा भारती जैसे बड़े-बड़े नाम हैं, जिनका फैसला कभी भी आ सकता है.

Advertisement
6 दिसंबर, 1992. इतिहास की वो तारीख, जब अयोध्या में कारसेवकों ने बाबरी मस्जिद ढहा दी. इसी दिन राम जन्मभूमि पुलिस थाने में दो एफआईआर दर्ज हुईं. एफआईआर नंबर 197 और एफआईआर नंबर 198. एफआईआर नंबर 197 अज्ञात कारसेवकों के खिलाफ हुई थी, जबकि एफआईआर नंबर 198 में लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, अशोक सिंघल, विष्णु हरि डालमिया, गिरिराज किशोर, विनय कटियार और साध्वी ऋतंभरा के नाम थे. अब इस मामले में कब क्या-क्या हुआ सिलसिलेवार तरीके से समझिए.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement