संसद के नए भवन में नए सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था. इस क्रम में कई नेताओंं ने अपने शपथ ग्रहण के दौरान सुर्खियां बटोरी तो कइयों के शपथ के तुरंत बाद सदन में नारे लगने लगे. कुछ ऐसा ही हुआ जब बरेली से बीजेपी सांसद छत्रपाल गंगवार शपथ लेने आए. शपथ लेते ही उनके खिलाफ संविधान विरोधी होने के नारे लगने लगे. इसी तरह चर्चा में असदुद्दीन ओवैसी भी आए. उन्होंने शपथ के बाद जय फिलिस्तीन का नारा लगा दिया था. वीडियो देखकर पूरा मसला समझें.
संसद में शपथ समारोह, हिंदु राष्ट्र से लेकर फिलिस्तीन तक के नारे लगे
संसद के नए भवन में नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ली. जहां कई नेताओं की शपथ ने वाहवाही लूटी तो कइयों के शपथ के तुरंत बाद सदन में नारे लगने लगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement