साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) का निधन मिस्त्री परिवार के लिए इस साल दूसरा झटका रहा. जून में ही उनके पिता पालोनजी मिस्त्री का निधन हुआ था. पालोनजी मिस्त्री 150 साल से ज्यादा पुरानी कंस्ट्रक्शन कंपनी शापोरजी पालोनजी ग्रुप के चेयरपर्सन थे. इस कंपनी को शॉर्ट में SP ग्रुप भी कहते हैं. ग्रुप ने कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में बड़ा साम्राज्य खड़ा किया था. पालोनजी के निधन के वक्त उनकी कंपनी की नेट वर्थ 2 लाख 31 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा थी. देखिए वीडियो.