The Lallantop
Logo

विकास दिव्यकीर्ति पर लगे नेहा राठौर के पति को निकालने के आरोप, दृष्टि IAS ने सच बताया

मशहूर भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर का एक गाना वायरल हुआ था. गाने पर खूब विवाद हुआ.

मशहूर भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर का एक गाना वायरल हुआ था. गाने पर खूब विवाद हुआ. यूपी पुलिस की तरफ से नोटिस तक मिल गया. अब उनके पति हिमांशु सिंह के दृष्टि IAS से अलग होने की खबर सामने आई है. नौकरी छोड़ने की जानकारी देते हुए हिमांशु ने साफ किया है कि इसका नेहा के विवाद से कोई कनेक्शन नहीं है. इससे पहले खबरें चली थीं कि इस विवाद के चलते उन्हें नौकरी छोड़ने के लिए कहा गया है. देखिए वीडियो.