The Lallantop

एक्स बॉयफ्रेंड उसका क़त्ल कर रहा था, दोस्त और मां फोन पर सुन रही थीं चीखें

जिस दिन Laura की हत्या हुई, उसी दिन उसने अपनी एक दोस्त को बताया कि एक सुबह क्रेग सुबह उठते ही उससे शारीरिक संबंध की डिमांड करता थी. लौरा उससे मिन्नतें करती थी कि उसे सोने दे, लेकिन वो नहीं मानता था.

post-main-image
लौरा और उसका एक्स बॉयफ्रेंड क्रेग (PHOTO-AI)

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक आदमी ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया. महिला ने अपनी जिंदगी के आखिरी समय में अपनी मां और बेस्ट फ्रेंड को फोन किया था. इस दौरान उसके आखिरी पल फोन के ‘वॉयस मेल’ पर रिकॉर्ड हो गए जिससे कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

क्या है पूरा मामला?

अमेरिका के कैलिफोर्निया में 25 साल की एक महिला रहती थी. नाम था लौरा सारडिन्हा (Laura Sardinha). लॉस एंजेलिस टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लौरा पिछले कुछ समय से अपने एक्स बॉयफ्रेंड क्रेग चैरन (Craig Charron) से परेशान थीं. 39 साल का क्रेग अमेरिकी एयरफोर्स में सेवाएं दे चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक क्रेग हमेशा लौरा से मारपीट करता था. अपनी हत्या से दो हफ्ते पहले ही लौरा ने क्रेग को मैसेज कर कहा था कि उसे सुनने में दिक्कत हो रही है. मारपीट की वजह से लौरा के कान के पर्दे फट गए थे. दोनों के बीच रिकॉर्ड हुई एक फोन कॉल में लौरा कहती है, 

तुम हमेशा मेरे साथ मारपीट करते हो.

इस पर क्रेग ने एक भद्दा सा जवाब देते हुए कहा

या तो मुझे मसाज दो, या ये रिश्ता खत्म करो.

क्रेग की इस तरह हरकतों और डिमांड्स की वजह से लौरा काफी परेशान रहने लगी थी. जिस दिन उसकी हत्या हुई, उसी दिन लौरा ने अपनी एक दोस्त को बताया कि एक सुबह क्रेग ने उठते ही उससे शारीरिक संबंध बनाने की मांग करता था. लौरा उससे मिन्नतें करती रही कि उसे सोने दे, लेकिन वो नहीं मानता था. लौरा ने इस वाकये को रिकॉर्ड कर लिया था. क्रेग से परेशान होकर लौरा ने अपने घर की चाभी तक बदलवा ली जिससे वो जब-तब उसे परेशान करने न आ सके. 

हालांकि तब भी क्रेग ने उसका पीछा नहीं छोड़ा. जिन दिन उसकी हत्या हुई, उसी दिन वो कोर्ट से क्रेग के खिलाफ निषेधाज्ञा (Restraining Order) लेकर आई थी. दोपहर के करीब 1 बजकर 15 मिनट पर उसने अपनी मां और बेस्ट फ्रेंड को फोन किया. तीनों लोग एक ही कॉल पर थे. फोन पर लौरा अचानक रोने लगी और बोली

हे भगवान, वो यहां आ गया है.

हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि क्रेग घर के अंदर कैसे आया? उसके मुताबिक जब वो आया, तब घर दरवाजा खुला हुआ था. लौरा की स्थिति से वाकिफ उसकी बेस्ट फ्रेंड ने 911 (इमरजेंसी नंबर) पर फोन करने के लिए कॉल कट कर दी. इसी दौरान लौरा ने फिर से उसे फोन किया. लेकिन फोन बिजी होने की वजह से कॉल अपने आप वॉयस मेल में चली गई. इसी वॉयस मेल में लौरा चीखती हुई कहती है,

वो मुझे मार देगा. दूर हटो मुझसे!

लौरा की मौत के कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सरकारी वकील ने बताया कि क्रेग ने लौरा के सीने पर दो बार चाकू से हमला किया. उसकी नाक काट दी. उसने लौरा के सिर पर इतना तेज वार किया जिससे चाकू तक टेढ़ा हो गया. पुलिस ने बताया कि क्रेग ने पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद को भी चाकू से घायल किया जिससे कि उसकी कहानी सच्ची लगे.

अपने बचाव में क्रेग ने कहा कि वो एयरफोर्स का एक पूर्व कॉम्बैट डॉक्टर/मेडिक है जिसका इलाज एक मनोचिकित्स्क के यहां चल रहा है. हालांकि ट्रायल के दौरान क्रेग की 3 एक्स गर्लफ्रेंड्स ने इस बात की तस्दीक किया कि उन्होंने भी कोर्ट से क्रेग के खिलाफ रिस्ट्रेनिंग ऑर्डर ले रखा है. एक ने बताया कि क्रेग ने एक बार उसका गला दबाया था और वाइन की बोतल से उसके सिर पर मारा था. दूसरी लड़की ने बताया कि एक बार क्रेग ने उसे थप्पड़ मारा और उसके ऊपर वोडका डाल दी. तीसरी लड़की ने बताया कि क्रेग ने उसे दीवार पर धक्का देकर उसके साथ रह रहे आदमी को भी मारा था. मामले की सुनवाई के बाद संभव है कि क्रेग को उम्रकैद की सजा हो जाए. मामले की अगली सुनवाई 25 जुलाई को होनी है.

(यह भी पढ़ें: बाइबिल पर पेशाब और टॉयलेट टैंक में मल! ओनलीफैन्स मॉडल की हरकतों से अमेरिका में हड़कंप)

वीडियो: दुनियादारी: बॉर्डर टेंशन पर पाकिस्तानी मीडिया ने क्या लिखा?