भोपाल में हिंदू लड़कियों के कथित बलात्कार और ब्लैकमेलिंग के सनसनीखेज मामले में एक और पीड़िता का बयान सामने आया है. कहा जा रहा है कि ये युवती इस मामले की पांचवीं पीड़िता है, जिसने फरहान और अली नाम के दो आरोपियों पर ‘गैंगरेप’ का आरोप लगाया है. पीड़िता के इस बयान के बाद पुलिस ने मामले में ‘गैंगरेप’ की धारा भी जोड़ दी है.
भोपाल रेप केस में गैंगरेप की धारा जुड़ी, 5वीं पीड़िता ने फरहान और अली पर लगाए आरोप
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मुलाकात फरहान से कॉलेज में एक सहपाठी के जरिए हुई थी. फरहान से दोस्ती के दौरान अली भी उससे मिला, और तीनों कई बार एक साथ बाहर घूमने गए. पीड़िता ने बताया कि फरहान और अली ने उसे ‘गांजा भारी सिगरेट देने के बाद उसके साथ रेप’ किया.

आजतक से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की मुलाकात फरहान से कॉलेज में एक सहपाठी के जरिए हुई थी. फरहान से दोस्ती के दौरान अली भी उससे मिला, और तीनों कई बार एक साथ बाहर घूमने गए. पीड़िता ने बताया कि फरहान और अली ने उसे ‘गांजा भारी सिगरेट देने के बाद उसके साथ रेप’ किया. और इस घटना का वीडियो बनाकर उसे ‘ब्लैकमेल’ करने लगा. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ‘बार-बार यौन शोषण का शिकार’ बनाया गया.
पुलिस के मुताबिक अभी तक की जांच में सामने आया है कि फरहान और उसके साथी साहिल, साद, अली, अबरार और नबील ने कई छात्राओं को ड्रग्स देकर, वीडियो बनाकर और धमकियां देकर उनका शोषण किया. भोपाल पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अबरार अभी भी फरार है. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में गैंगरेप की धाराएं जोड़ जांच शुरू कर दी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी नबील के किराए के कमरे में ही फरहान पीड़ित युवतियों को लेकर जाता था और यौन शोषण करता था. ये भी जानकारी सामने आई कि नबील के कमरे में पार्टी भी आयोजित की जाती थी, जहां इन लड़कियों को बुलाया जाता था. जो भी आने से इनकार करती थी, उसके वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जाता था.
पुलिस ने मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है. जहां उन्हें 5 मई तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने 30 अप्रैल को जांच के लिए कमेटी का गठन भी किया है.
वीडियो: भोपाल में गैंगरेप कर ब्लैकमेल करने की घटना, वकीलों ने की आरोपियों की पिटाई