The Lallantop
Logo

'एक हाथ में चाय, दूसरे में सिगरेट...', जेल में हत्या के आरोपी अभिनेता दर्शन को मिल रहा VIP ट्रीटमेंट

Renukaswamy Murder Case केस में कन्नड़ एक्टर Darshan Thoogudeepa जेल में है. दर्शन पर अपने एक फैन की हत्या कराने का आरोप है.

Advertisement

जेल की सजा पैसा और बाहुबल हो तो मजा बन जाती है, ऐसा हमने पहले भी उत्तर भारत में कई बार देखा है। मगर इस तस्वीर दक्षिण है। मामला बहुचर्चित है। तस्वीर, एक कन्नड़ स्टार की. नाम Darshan Thoogudeepa. जगह Parappana Agrahara Central जेल. एक हाथ में चाय का कप और दूसरे हाथ में सिगरेट लिए. बगल में एक गैंगस्टर बैठा है. सभी आराम से चाय की चुस्कियां लेते हुए बातें कर रहे हैं. मानों जेल नहीं घर का गार्डन हो. तस्वीर वायरल हुई तो सरकार के मंत्री और जेल प्रशासन की भी नींद टूटी. गाज गिरी जेल सुरक्षा में तैनात पुलिसवालों पर. लेकिन सवाल है कि जेल प्रशासन तस्वीर के वायरल होने का इंतज़ार कर रहा था क्या? एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कन्नड़ स्टार जेल से वीडियो कॉल कर रहा है.

Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement