The Lallantop
Logo

मुकेश खन्ना ने 90s किड्स को 'शक्तिमान' वाली खुशखबरी दी है

'अद्भुत..अद्मम्य साहस की…परिभाषा है'

Advertisement

शक्तिमान पर जल्द ही पिच्चर आने वाली है. वो भी एक नहीं, तीन-तीन. बनाएगा कौन? अपने टीवी वाले शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना. ‘मिड डे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में मुकेश खन्ना खुद शक्तिमान नहीं बनेंगे, इसके लिए वो किसी एक्टर को कास्ट करेंगे. वो काफी टाइम से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे लेकिन पैसों की कमी की वजह से ये अटका पड़ा था. पूरी खबर देखिए वीडियो में.

Advertisement

Advertisement
Advertisement