The Lallantop
Logo

'शक्तिमान' वाले मुकेश खन्ना ने 'कृष्णा' के नीतीश भारद्वाज को क्यों हड़काया है?

लॉकडाउन में 'शक्तिमान' किसी को छोड़ने के मूड में नहीं दिख रहे.

Advertisement
लॉकडाउन में एक ही आदमी खुलकर खेल रहा है, वो हैं मुकेश खन्ना. पहले सोनाक्षी सिन्हा, फिर एकता कपूर और अब उनके ही ‘महाभारत’ वाले को-स्टार नीतिश भारद्वाज. सारा झोल वहां से शुरू हुआ, जब मुकेश खन्ना ने रामायण के री-रन पर बात करते हुए सोनाक्षी सिन्हा पर तंज कस दिया. सोनाक्षी के बचाव में नीतीश भारद्वाज उतर आए. उन्होने क्या कहा, ये वीडियो में जानिए.

Advertisement
Advertisement
Advertisement