लियोनार्डो द विंची (Leonardo da Vinci) की कालजयी पेंटिंग - मोनालिसा (Mona Lisa painting). पेंटिंग के बारे में कहा जाता है कि अगर आपका मन खुश है तो पेंटिंग मुस्कुराती नजर आएगी. लेकिन मन दुखी है तो आपको मोनालिसा उदास दिखेंगी. पेरिस (Paris) के लूव्र म्यूजियम (Louvre Museum) में लगी है यह पेंटिंग. कीमत 6 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा है. रविवार, 29 मई को इस पेंटिंग को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई. एक व्यक्ति म्यूजियम में पहुंचा और पेंटिंग पर केक फेंक दिया. इस हरकत के तुरंत बाद इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. देखें वीडियो.
मशहूर मोनालिसा पेंटिंग पर औरत बन गए आदमी ने केक क्यों फेंका, पेंटिंग का क्या हुआ?
रविवार, 29 मई को इस पेंटिंग को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement