लातूर के लोगों की अजीब समस्या, बिजली ठीक आती है लेकिन उससे तगड़ा नुकसान हो गया
कहीं न कहीं इनकी समस्या भी जायज़ है.
Advertisement
दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा चल रही है. दो राज्यों में. महाराष्ट्र और हरियाणा. महाराष्ट्र में चुनावी कवरेज के दौरान हमारी टीम पहुंची लातूर. लातूर में लोगों से बात करने के दौरान हमें एक नई समस्या के बारे में पता चली. लोगों को बिजली की समस्या होती है, उसके नहीं आने की समस्या होती है, लेकिन लातूर के लोग बिजली आने से परेशान है. सुनने में आपको थोड़ा अटपटा लगा होगा लेकिन ये बिल्कुल सत्य बात है. क्योंकि इसके पीछे जो लोगों ने तर्क दिए वो सुनने में काफी जायज़ मालूम पड़ता है. आपको लातूर के लोगों की इस समस्या के बारे में ज़रूर जानना चाहिए.
Advertisement
Advertisement