लखनऊ के PUBG हत्याकांड में लगातार हो रहे खुलासे चौंकाने वाले हैं. लगातार सामने आ रही नई जानकारियों से एक बात साफ हो रही है कि ये केस उतना सुलझा हुआ है नहीं, जितना पहले दिन पुलिस ने बताया. पुलिस ने पहले दिन बताया था कि बेटे ने मां की गोली मारकर हत्या कर दी क्योंकि मां गेम नहीं खेलने देती थी. लेकिन अब इस हत्याकांड में एक तीसरा किरदार जुड़ता हुआ दिख रहा है. देखें वीडियो
लखनऊ: पापा का सपोर्ट, पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग, मां की हत्या के बाद किससे मिला था PUBG वाला लड़का?
बेटी ने बताया है कि मां को गोली मारने के बाद रात 2 बजे भाई स्कूटी लेकर किसी से मिलने गया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement