लिगामेंट टूटना (ACL tear) किसी खिलाड़ी के लिए होने वाले सबसी खराब इंजरी में से एक. ठीक होने में महीनों लग जाते हैं. कूहू की सर्जरी हुई और उन्हें भी स्पोर्ट्स से लगभग डेढ़ साल का ब्रेक लेने की सलाह दी गई. लेकिन इस खिलाड़ी ने अपना हौसला बनाए रखा. उन्होंने इस समय का इस्तेमाल UPSC की तैयारी में दिया. और इस बैडमिंटन स्टार ने झंडा गाड़ दिया. 178 वीं रैंक लेकर आईं.
उत्तराखंड के DGP रहे अशोक गर्ग की बैडमिंटन खिलाड़ी बेटी Kuhoo Garg ने UPSC क्लियर कर दिया, कहानी जान मोटिवेट हो जाएंगे!
बैडमिंटन स्टार Kuhoo Garg ने UPSC exam में अपना परचम लहरा दिया. Kuhoo Garg के नाम कुल 19 इंटरनेशनल मेडल्स हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement