खर्चा पानी के आज के एपिसोड में इस पर बात होगी कि भारत में ऑटो डीलर गाड़ियों को बेचने के लिए भारी डिस्काउंट दे रहे हैं. वो पहले ही कंपेन्सेशन सेस के रूप में 4,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा दे चुके हैं. अनुमान है कि भारी डिस्काउंट के बाद भी 2,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा का सेस क्रेडिट फंसा रहेगा. सरकार ने GST की दर में कटौती के बाद बची गाड़ियों की कीमत में बदलाव की अनुमति दी है. इंश्योरेंस कंपनियां इनपुट टैक्स क्रेडिट के मुद्दे पर वित्त मंत्रालय से मदद क्यों मांग रही हैं, जानिए आज के खर्चा पानी शो में.
खर्चा पानी: कार पर लाखों की छूट देने वाले कार डीलर्स की चिंताएं क्या हैं? GST 2.O के बाद क्या बदला?
कारों पर लाखों की छूट दे रहे डीलर क्यों संकट में है? क्या जीएसटी 2.O में ये पेच फंसा देंगे, जानिए आज के Kharcha Pani Show में.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement