The Lallantop
Logo

नेताओं को चोर कहने वाले नेपाल के Gen-Z खुद लूटपाट करते दिखे?

ऐसे Gen Z भी नज़र आ रहे हैं तो बर्बादी के बाद सड़के साफ करने में लगे हुए हैं.

Advertisement

नेपाल में Gen Z प्रोटेस्ट के बीच सुपरमार्केट में लूट की तस्वीरें आ रही हैं, काठमांडू में सुपर मार्केट में तो आग लगा दी गई, खाने के सामान से लेकर टीवी, पंखे तक लूट लिए गए, लूट में शामिल ज्यादातर लोग Gen Z से हैं जो नेताओं को चोर और भ्रष्टाचारी कह रहे थे. हांलाकि ऐसे Gen Z भी नज़र आ रहे हैं तो बर्बादी के बाद सड़के साफ करने में लगे हुए हैं. क्या हो रहा है नेपाल में, जानने के लिए देखें वीडियो.
 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement