The Lallantop
Logo

साइंसकारी: बस या कार में ट्रैवल करते समय उल्टी क्यों आती है?

अच्छा! इस वीडियो में उल्टी से बचने की वजह भी बता रहे हैं.

  हमें समय निकाल कर सफर पर निकल जाना चाहिए. घूमने-फिरने से हमारी जगह बदलती है. लोग बदलते हैं. तौर-तरीके बदलते हैं. खान-पान बदलता है. बेशक सफर मज़ेदार होते हैं, लेकिन कई बार सफर में हमें ‘सफर’ भी करना पड़ जाता है. गाड़ी में कुछ लोगों का पेट बुक-बुकाने लगता है. मुंह उक-उकाने लगता है. और उन्हें उल्टी आ जाती है. लोग उल्टी कर-करके गाड़ी में गंद मचा देते हैं, और बदबू अलग. लेकिन जानते हैं कि ऐसा होता क्यों है? वीडियो में असली वजह डिटेल में जानिए.