The Lallantop
Logo

साल 2017 में केरल से जाकर ISIS में शामिल हुए इंजीनियर की पूरी कहानी क्या है?

परिजनों ने मैगजीन में छपी नजीब की फोटो को देखकर उसके मरने की पुष्टि की है.

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट में कथित तौर पर शामिल होने गए केरल के एक युवक को मार दिया गया है. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की तरफ से छापी जाने वाली पत्रिका ‘वॉइस ऑफ खोरासन’ में ये बात कही गई है. आतंक का प्रचार करने वाली इस पत्रिका में युवक के ऊपर एक आर्टिकल भी छापा गया है. युवक ने कथित तौर पर साल 2017 में अफगानिस्तान के खोरासन में इस्लामिक स्टेट को जॉइन किया था. देखें वीडियो.