तेलंगाना में अगर इस बार केसीआर की पार्टी BRS जीतती है तो ये हैट्रिक होगी लेकिन उनके सामने एंटी-इनकंबेंसी के अलावा कर्नाटक की जीत से उत्साहित कांग्रेस पार्टी खड़ी है. कांग्रेस के रेवंत रेड्डी की रैलियों में आई भीड़ ने भी केसीआर की टेंशन बढ़ाई है, हांलाकि चुनावी जानकार मान रहे हैं कि ये चुनाव केसीआर के डाई हार्ट फैन और उनके विरोधियों के बीच है.