The Lallantop

सलमान खान का जुगाड़, फिल्म फ्लॉप होने पर भी नहीं होगा नुकसान

अपूर्व लाखिया से पहले सलमान खान को अली अब्बास ज़फर और YRF ने भी एक फिल्म ऑफर की थी. मगर सलमान ने गलवान घाटी विवाद वाली खबर को ही चुना.

Advertisement
post-main-image
सलमान खान पहली बार किसी फिल्म में आर्मी ऑफिसर का रोल प्ले करेंगे.

Salman Khan की पिछली फिल्म Sikandar बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई. जनता से भी इसे कुछ अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. इसलिए सलमान अब बहुत फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि अब सलमान खान फ्रंट एंड फीस मॉडलपर काम करना चाह रहे हैं. इसी वजह से उन्होंने कई फिल्ममेकर्स की कहानियां सुनने के बाद भी फिल्म को फाइनल नहीं किया है. क्या है ये मोड, सलमान ने कौन सी फिल्म छोड़ी, आइए जानते हैं.

Advertisement

पिछले दिनों हमने आपको बताया था कि सलमान खान, अपूर्व लाखिया की फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं. उन्होंने इस फिल्म के लिए हामी भर दी है. गलवान घाटी विवाद पर बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू होने वाली है. मगर इससे पहले सलमान खान को YRF ने एक फिल्म ऑफर की थी. जिसे अली अब्बास ज़फर डायरेक्ट करने वाले थे. मगर सलमान ने इस फिल्म के लिए हामी नहीं भरी.

बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के वाले से रिपोर्ट छापी. जिसमें बताया गया,

Advertisement

''सलमान खान, 'टाइगर 3' के बाद से अब फ्रंट एंड मॉडल पर काम करना चाहते हैं. (फ्रंट एंड मॉडल मतलब फिल्म रिलीज़ से पहले ही सलमान अपनी फीस ले लेंगे) वो ऐसी फिल्म पर काम करना चाहते हैं जो उनको श्योर शॉट प्रॉफिट दे. अपूर्व लाखिया की फिल्म भी ऐसी ही है. जिसे कंट्रोल बजट में बनाया जा रहा है. अब इसके बाद सलमान अगली फिल्म के बारे में सोच रहे हैं.''

सलमान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं. इसलिए ज़रूरी है कि उनकी आने वाली फिल्म कुछ कमाल कर जाए. अपूर्व लाखिया की फिल्म में सलमान पहली बार आर्मी ऑफिसर का रोल निभाने जा रहे हैं. उनके करियर की ये पहली फिल्म होगी जिसमें वो आर्मी ऑफिसर के फुल गेटअप में दिखाई देंगे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की इस फिल्म में उनके अलावा तीन और यंगर जनरेशन एक्टर्स को कास्ट किया जाएगा.ये फिल्म शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब India’s Most Fearless 3 पर बेस्ड होगी.

खबर ये भी है कि सलमान को कबीर खान ने भी एक स्क्रिप्ट ऑफर की है. जिसमें उनका लॉर्जर देन लाइफ रोल होगा. मगर इस फिल्म को लेकर भी सलमान ने अभी हामी नहीं भरी है. रिपोर्ट्स हैं कि सबकुछ ठीक रहा तो जुलाई से अक्टूबर तक सलमान, गलवान घाटी विवाद वाली फिल्म की शूटिंग करेंगे. फिर नवंबर से वो कबीर खान वाली फिल्म पर काम शुरू कर देंगे.

Advertisement

इन दोनों ही प्रोजेक्ट से पहले सलमान खान, संजय दत्त के साथ 'गंगाराम' नाम की फिल्म करने वाले थे. जिसके बारे में उन्होंने खुद अनाउंस भी किया था. मगर 'सिकंदर' के बाद फैन्स के रिस्पॉन्स को देखते हुए सलमान ने इस फिल्म को फिलहाल के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया है.

वीडियो: सलमान खान ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर ट्वीट किया, बवाल कटा तो डिलीट कर दिया

Advertisement