The Lallantop
Logo

UPS में NPS और OPS से अलग क्या है? इससे कर्मचारियों की टेंशन खत्म हो जाएगी?

सरकारी कर्मचारियों के पास विकल्प होगा कि वो NPS और UPS में से किसी एक को चुन लें. क्या इससे OPS की मांग बंद हो सकती है?

जब से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (Unified Pension Scheme) की घोषणा हुई है, तब से सबके ज़ेहन में खासकर उन 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को ये समझने में दिलचस्पी है. दिलचस्पी ये कि UPS ऑप्ट करने के बाद उन्हें कितनी पेंशन, ग्रेच्युटी और एक मुश्त अमाउंट मिलेगा. साथ ही UPS, NPS और OPS में से कौन सी पेंशन स्कीम ज्यादा बेहतर है. ऐसे सभी सवालों के जवाब मिलेंगे इस वीडियो में.