हिंदी में गांजा और अंगेजी में कैनेबिस. बस इसी से जुड़ा है ये वीडियो. जंगली पौधे सा दिखने वाला ये पौधा कुछ लोगों के लिए सोने से कम नहीं है. कम से कम भारत में तो इसे सोना ही कह सकते हैं. अब मान लीजिए अगर 100 किलो गांजा कौई उड़ा ले जाए या को जानवर खा जाए तो...? तो इसके नाम मात्र से ही जिन लोगों की आंखों में चमक आ जाती है, उन्हें सांत्वना देने के सिवाय ज्यादा कुछ बचता नहीं है. दरअसल हुआ ये है कि ग्रीस में भेंड़ के एक झुंड ने गलती से 100 किलो गांजा खा चट्ट कर गईं. बस, पूरी दुनिया भर में ये ख़बर वायरल हो गई. इतना सारा गांजा चबाने के बाद उनके साथ भी वही हुआ जिसको अंगेजी में High कहते हैं. देखें वी़डियो.