The Lallantop
Logo

अब मोदी सरकार ने भी माना, सुदर्शन न्यूज़ का 'UPSC जिहाद' नियमों के खिलाफ है

सरकार ने चैनल को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है.

Advertisement

सुदर्शन चैनल का विवादित शो ‘बिंदास बोल’. इसके विवादित शो के प्रोमो में सुरेश चव्हाणके ने कथित तौर पर ‘UPSC जिहाद’ और ‘नौकरशाही जिहाद’ का पर्दाफाश करने का दावा किया था. अब सरकार ने माना है कि ये शो नियमों के खिलाफ है. कम से कम पहली नजर में तो ऐसा ही लगता है. सरकार ने चैनल को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है. ये जानकारी जब सुप्रीम कोर्ट को दी गई तो उसने इशारों मे सरकार पर कमेंट कर दिया. पूरी  खबर देखिए वीडियो में.

Advertisement
 

Advertisement
Advertisement