The Lallantop
Logo

आधी रात में दो ट्रेनें टकराईं और 1000 से ज़्यादा लोग मर गए!

भारत के इतिहास का सबसे भयानक रेल हादसा

Advertisement
दिल्ली से चली ब्रह्मपुत्र मेल जिसमें पैर रखने तक की जगह नहीं थी. मुकेश को लगा कि ये समय ज़ल्द ही बीत जाएगा और ये अजीब सा स्टेशन गाइसाल भी. 30 किलोमीटर दूर किशनगंज स्टेशन में प्रवेश कर रही अवध-असम एक्सप्रेस के ड्राईवर आर. रॉय को शायद पता था कि वो एक खतरनाक जगह की ओर बढ़ रहा है. बोडो आतंकवादियों ने अभी कल ही बारपेटा और सारुपेटा के बीच के ट्रैक के कुछ हिस्सों को उड़ा दिया था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement