कुछ दिन पहले कंगना ने एक ट्वीट किया. हंगामा खड़ा हो गया. बात आई कि ट्वीट फेक था. आनन-फानन में डिलीट कर डाला. पर जो इंटरनेट पर एक बार आ गया, वो वहीं का हो गया. नतीजतन, कंगना की आलोचना हुई. कोर्ट से लीगल नोटिस तक आ गया. और अब जिन पर फेक ट्वीट किया, उन्होंने भी जवाब दे डाला. कंगना का ये ट्वीट देश में चल रहे किसान आंदोलन पर था. किया 27 नवंबर को. कंगना ने शाहीन बाग प्रोटेस्ट में एक्टिव रही दादी पर निशाना साधना चाहा. देखिए वीडियो.
पंजाब की जिस 'दादी' को कंगना ने 100 रुपये वाली कहा, उन्होंने कंगना को जवाब दिया है
प्रदर्शनकारी दादी की बात सुनने लायक है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement