टी20 वर्ल्डकप से अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम बाहर हो गई है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. वीडियो में राशिद खान, मोहम्मद नबी समेत अफ़ग़ान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं. दावा है कि ये खिलाड़ी ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो किसी ICC के इवेंट का है जिसमें खिलाड़ियों के पीछे टूर्नामेंट का लोगो भी नज़र आ रहा है. कई एक्स यूजर्स ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि अफ़ग़ानी टीम वंदे मातरम के नारे लगा रही है.
क्या T20 वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने वंदे मातरम के नारे लगाए?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. वीडियो में राशिद खान, मोहम्मद नबी समेत अफ़ग़ान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं. ये खिलाड़ी कथित तौर पर 'वंदे मातरम' के नारे लगाते हुए नज़र आ रहे हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement