फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर अक्सर शॉपिंग वेबसाइट के ऐड देखने को मिलते हैं. कभी ये ऐड जानी पहचानी कंपनियों और रिटेल स्टोर के होते हैं, तो कभी ऐसे बिज़नेस के जिनका आपने कभी नाम भी नहीं सुना होता. ये ऐड बड़े नामों के कारोबार को बढ़ाते हैं और छोटे बिज़नेस को आपकी नज़र में लाते हैं. मगर इन्हीं ऐड का सहारा लेकर फ्रॉडिए आपके साथ ठगी कर रहे हैं. कैसे? जाली वेबसाइट बनाकर. देखिए वीडियो.
क्या ठगों के दोस्त बन गए हैं फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम?
इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक पर जाली वेबसाइट के ऐड चल रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement