The Lallantop
Logo

DIG के पद से रिटायर हुए IPS डीजी वंजारा को गुजरात सरकार ने प्रमोशन देकर IG बनाया

2014 में ही रिटायर हो चुके हैं पूर्व IPS डीजी वंजारा.

जी वंजारा. गुजरात के पूर्व IPS ऑफिसर. राज्य सरकार ने उन्हें पोस्ट रिटायरमेंट प्रमोशन दिया है. 25 फरवरी को ये आदेश जारी हुआ. 31 मई, 2014 को बंजारा डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल यानी डीआईजी के पोस्ट से रिटायर हुए थे. गुजरात सरकार ने उन्हें इंस्पेक्टर जनरल यानी आईजी के तौर पर प्रमोट किया है. बैक डेट पर. नए आदेश के मुताबिक, उन्हें 2007 से IG पद पर नियुक्त माना जाएगा. वंजारा को इस प्रमोशन के साथ-साथ सैलरी और पेंशन में भी फायदा मिलेगा.