The Lallantop
Logo

एयरटेल, वेदांता और हल्दिया जैसी कंपनियों ने कितना चुनावी चंदा दिया?

ECI को उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से पता चला है कि 1 अप्रैल, 2019 से 15 फरवरी, 2024 तक कुल 12,156 करोड़ रुपये का चंदा दिया गया था.

14 मार्च को चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा जारी किया.चंदा  देने वालों की सूची में कई बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं. ECI को उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से पता चला है कि 1 अप्रैल, 2019 से 15 फरवरी, 2024 तक कुल 12,156 करोड़ रुपये का चंदा दिया गया था. इसमें से लगभग आधी राशि केवल टॉप-20 डोनर्स ने ही दान की थी. ज़्यादातर डोनर्स - ख़ासकर टॉप-20 - ऐसे क्षेत्रों की कंपनियां हैं, जहां सरकार का नियंत्रण है या अलग-अलग सरकारी एजेंसियों से लाइसेंस और मंजूरी की जरूरत होती है. किस कंपनी ने कितना चंदा दिया  ये जानने के लिए देखें वीडियो.